Korba Elephant : कोरबी गांव में 39 हाथियों का दल, सड़क पार करते हुए नजर आया, खेत की फसलों को बचाने के लिए किसान कर रहे हुड़दंग, भागते वक्त एक किसान का पैर टूटा

कोरबा. कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र के कोरबी गांव में 39 हाथियों का दल सड़क पार करते हुए नजर आया है. यहां हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण परेशान हैं और अपने खेत की फसलों को बचाने के लिए शोर मचाकर, पत्थरबाजी कर हाथियों को भगाने की भी कवायद कर रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

इस दौरान पोडीखुर्द के मोतीराम अपनी फसल को बचाने शोर मचा रहा था और हाथी के पलटने से भागने के दौरान उसका पैर टूट गया है. फिलहाल, घायल ग्रामीण को इलाज के लिए कटघोरा CHC में भर्ती कराया गया है.

error: Content is protected !!