Korba News : शराबी ने मचाया उत्पात, बुजुर्ग को पटक दिया, स्थानीय लोगों ने रस्सी से बांधकर शराबी को सिखाया सबक

कोरबा. बांगो थाना क्षेत्र के पोड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत के सामने शराबी ने बुजुर्ग को उठाकर पटक दिया और समझाइश देने पहुंची पत्नी की भी पिटाई कर दी. शराबी ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है.



दरअसल, पोड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत के सामने एक शराबी का उत्पात देखने को मिला. यहां शराबी ने बुजुर्ग को उठाकर पटक दिया और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है. साथ ही, समझाइश देने और घर वापस ले जाने आई पत्नी की भी पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

इधर, शराबी के उपद्रव से परेशान स्थानीय लोगों ने शराबी को सबक सिखाया है और रस्सी से बांधकर डायल 112 के हवाले कर दिया. इस तरह मौके पर घन्टों माहौल गरमाया रहा.

error: Content is protected !!