Ration Card Latest Update : दीपावली से पहले राशन कार्डधारकों की बल्ले-बल्ले, अब सस्ते दाम में मिलेगा सरसों का तेल, नहीं होगा कोई लिमिट, डिटेल में पढ़िए…

अगर आप भी राशन कार्डधारक हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हिमाचल प्रदेश में महंगाई की मार झेल रहे लाखों राशन कार्डधारकों के लिए सरकार ने बड़ी राहत देते हुए सस्ते भाव सरसों तेल देने का फैसला लिया है। ऐसे में अब राशन कार्ड धारक जरूरत के हिसाब से डिपो में सस्ते भाव सरसों तेल उठा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकानों में जाकर घर में जरूरत के मुताबिक सस्ते रेट पर सरसों तेल खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपको घर शादी या फिर कोई भी अन्य समारोह है तो उसके लिए कोई लिमिट भी नहीं होगा.



त्योहारी सीजन में बड़ी राहत
दरअसल, इस महीने दशहरा, करवा चौथ और दिवाली जैस प्रमुख पर्व मनाए जाएंगे। ऐसे में प्रदेश के 19,65,589 राशन कार्ड धारकों के लिए ये बड़ी राहत है। बता दें कि, बाजार में सरसों का तेल 145 रुपये से लेकर 172 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। जबकि जरूरत के आधार पर तेल लेने के लिए जो दाम होगी जैसे अभी 123 रुपये और आयकरदाता को 129 रुपये दिया जा रहा है। वही दाम लगेगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने बताया कि, सरकार से डिपों में जरूरत के हिसाब से तेल उपलब्ध कराने के निर्देश प्राप्त हुए है। इस संबंध में प्रदेश के करीब पांच हजार डिपो को ये आदेश दे दिए गए हैं।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

डिपो में पहले से देनी होगी जानकरी
हालांकि, डिपो में तेल उपलब्ध होगा तो दिया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा तेल की मांग के लिए पहले बताना होगा जिसके तहत डिपो धारक उपलब्ध करवा देगा। हालांकि ये स्प्ष्ट निर्देश हैं कि ये केवल अपने उपयोग और जरूरत के लिए दिया जाएगा। ध्यान रहे सरसों तेल बेचने के लिए नहीं होगा। इस संबंध में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : चारपारा में 'पर्यावरण जनजागरूकता' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे हुई शामिल, स्कूल परिसर और पंचायत भवन में किया पौधरोपण, जिला पंचायत सदस्य ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

पहले मिलता था सिर्फ दो लीटर तेल
बता दें कि अभी तक एक राशन कार्ड पर हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अधिकतम दो लीटर सरसों तेल दे रही है। इसमें एपीएल और बीपीएल उपभोक्ताओं को 123 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल दिया जा रहा है। वहीं, टैक्स पेयर कार्ड धारकों को यही तेल 129 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। लेकिन, अब सरकार ने एक राशन कार्ड पर केवल दो तेल देने की आदेशों में राहत दी है। अब उपभोक्ता डिपो में जाकर जरूरत के अनुसार सरसों तेल खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : चारपारा में 'पर्यावरण जनजागरूकता' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे हुई शामिल, स्कूल परिसर और पंचायत भवन में किया पौधरोपण, जिला पंचायत सदस्य ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

error: Content is protected !!