सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव के एक घर में 2 सगे भाई विकास गोंड़, विक्की गोंड़ की मौत मामले में जांच के लिए FSL की टीम पहुंची और मौके पर ASP, DSP भी पहुंचे थे. मृतक दोनों भाई के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. दूसरी ओर, परिवार के अन्य 4 लोगों को भी सक्ती अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले में पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
दरअसल, तांदुलडीह गांव में महिला फिरित बाई, अपने 3 बेटे और 2 बेटी समेत 6 लोग, उज्जैन वाले बाबा की फ़ोटो को सामने रखकर 6 से 7 दिनों से जाप कर रहे थे. इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलने और जोर-जोर से चिल्लाने पर मोहल्ले वालों को शंका हुई तो उसके चचेरा भाई ने दरवाजा खोलवाया. यहां महिला फिरित बाई ने बताया कि घर में पूजा-पाठ कर रहे थे. घर के अंदर जाने पर देखा कि महिला के दो बेटे विकास गोंड़, विक्की गोंड़ जमीन में मूर्छित पड़े हुए थे.
जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों भाईयों को हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने दोनों भाईयों को मृत घोषित कर दिया और दोनों के शव को मर्च्यूरी में रखवाया था, वहीं घर में मौजूद महिला फिरित बाई और उसके 1 अन्य बेटे विशाल, 2 बेटी अमरीकन बाई, चंद्रिका बाई को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इधर, मौके पर FSL की टीम घर पहुंची और घर के दरवाजे में लगा ताला को खोलकर अन्दर जांच की. मौके पर एएसपी, रमा पटेल, SDOP मनीष कुंवर सहित पुलिस बल मौजूद थे.