Baloda News : जनजाति समाज के ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करने के लिए बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर कालेज बलौदा में आयोजित हुआ कार्यक्रम

जांजगीर-बलौदा. जनजाति समाज के ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करने के लिए बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर कालेज बलौदा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परमेश्वर सिंह जगत एवं बी एन पटेल प्राचार्य कालेज नवागढ़, स्वयं श्रीमती अजय शशि जगत , सदन यादव सरपंच ग्राम पंचायत भिलाई, कालेज के प्राचार्य डॉक्टर राजा राम बनर्जी उपस्थित रहे.



मुख्य अतिथि के द्वारा आदिवासी समाज प्रकृति के पूजक है और प्रकृति को संरक्षित करने के लिए अपना तन मन धन सब अर्पित कर देते है, आदिवासी समाज का बलिदान भारत के लिए अमुल्य है, जो भगवान बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती मडंला की रानी, शहीद वीर नारायण, गेंद सिंह, गुण्डा धूर,सीता राम कवंर, बुध्धु भगत,टाट्या मामा, पुंजा भील, आदि शहीदो ने अपने देश के लिए बलिदान दिया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : प्रतियोगिता में बलौदा ब्लॉक के बिहान क्रेडरों ने मारी बाजी, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स खोखरा में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित

आज हमें अपने प्रकृति को सुरक्षित करना है, और यह संसार पांच तत्व से संचालित है जिसे आदिवासी समाज सुरक्षित संरक्षित करता है अग्नि जल वायु आकाश धरती, सभी समाज अपना गौरवशाली इतिहास को जाने नहीं जानते वह समाज के मृत के समान है, इस कालेज में अनुभवी शिक्षक है जो बच्चों को बुलंदी की अग्रसर कर रहे है कालेज खुलने से इस क्षेत्र के लिए अमृत का काम किया है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh News : 671 किसानों को बैटरी चलित स्प्रेयर, स्प्रिंकलर और ब्रास कटर का वितरण किया गया, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू रहे मौजूद

error: Content is protected !!