Sakti FIR : निमोही गांव में मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ डभरा थाना में केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच

सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के निमोही गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले संतोष डनसेना के खिलाफ केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, निमोही गांव के भानुप्रताप डनसेना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि संतोष डनसेना ने उसे फोन करके बुलाया. फिर पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर मारपीट की. तब वह वहां से भाग कर दूसरे के घर में छिप गया.
मामले में डभरा पुलिस ने मारपीट करने वाले संतोष डनसेना के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!