जांजगीर-चांपा. जांजगीर के चाम्पा स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ और यहां सांसद कमलेश जांगड़े शामिल हुई. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, वहीं वक्ताओं ने जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर अपनी बातें रखी.
सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि समाज को संदेश देने के लिए यह बढ़िया आयोजन रहा. यह अच्छा प्रयास है और इस तरह की पहल से आगे नई पीढ़ी को जानकारी मिलेगी. चाम्पा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बीडी दीवान ने कहा कि केंद्र सरकार की पहल पर हर जगह यह आयोजन हो रहा है. जनजातीय संस्कृति से इस कार्यक्रम के तहत अवगत कराया जा रहा है.