जांजगीर-चाम्पा. चांपा तहसील क्षेत्र के कोसमंदा गांव में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गांव के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया है. कार्यक्रम का शुभारंभ राधा-कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर रिबंध काट कर की गई है. इस दौरान बलौदा जनपद पंचायत उपाध्यक नम्रता राघवेंद्र नामदेव, जनपद सदस्य संजय रत्नाकर, सरपंच गजाधर कौशिक, पूर्व सरपंच गौतम राठौर, जांजगीर नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, चांपा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.
जनपद सदस्य संजय रत्नाकर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के द्वारा ग्रामवासियों को लाखों रुपए की सौगात दी है और आज डॉ. महंत के द्वारा लोकार्पण किया गया है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के द्वारा सतबहिनीया मंदिर से लेकर गोठान तक के रोड और भेलवा तालाब में मुक्ति धाम की मांग की गई है और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है. इस आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है.