Champa News : सोंठी कुष्ठ आश्रम में संस्थापक स्व. सदाशिव गोविंद कात्रे की 115वीं जयंती के अवसर पर डाक विभाग छग परिमण्डल द्वारा ‘विशेष आवरण एवं विरूपण मुहर अनावरण समारोह का आयोजन किया गया

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के सोंठी कुष्ठ आश्रम में संस्थापक स्व. सदाशिव गोविंद कात्रे की 115वीं जयंती के अवसर पर डाक विभाग छग परिमण्डल द्वारा ‘विशेष आवरण एवं विरूपण मुहर अनावरण समारोह का आयोजन किया गया. यहां डाक विभाग बिलासपुर संभाग के अधीक्षक विनय कुमार समेत स्थानीय लोग मौजूद थे.



गौरतलब है कि स्व. सदाशिव गोविंद कात्रे द्वारा कुष्ठ रोगियों के उत्थान के लिए काम किया गया है. कुष्ठ रोग को लेकर कात्रे जी ने जागरूकता लाने का काम किया, कुष्ठ रोगियों के प्रति जो धारणा थी, उसे बदलने काम किया है. इसकी वजह से उन्हें डाक विभाग ने याद करने यह प्रयास किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : खड़े हाइवा में बाइक के टकराने से युवक की मौके पर हुई मौत, कनेटी गांव केरीबन्धा मोड़ के पास की घटना, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

error: Content is protected !!