Janjgir Big News : कलेक्टोरेट में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने जिला प्रशासन के अफसरों की बैठक ली, कांग्रेस विधायकों को नहीं बुलाया गया, मीटिंग में भाजपा नेताओं की मौजूदगी से सियासत तेज, कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप ने ये कही बड़ी बात…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कलेक्टोरेट में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने जिला प्रशासन के अफसरों की मीटिंग ली, लेकिन कांग्रेस विधायकों को नहीं बुलाया गया, वहीं विभागीय अफसरों की मीटिंग में भाजपा नेताओं की मौजूदगी से सियासत तेज हो गई है. जांजगीर-चाम्पा के कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप ने सवाल उठाया है कि केंद्रीय राज्यमंत्री की बैठक में जिले के विधायकों को क्यों नहीं बुलाया गया और विभागीय समीक्षा बैठक में भाजपा नेताओं की उपस्थिति क्यों रही ?



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti : जांजगीर में कोर्ट लाते वक्त एट्रोसिटी का आरोपी हुआ पुलिस हिरासत से फरार, अब तक पता नहीं चला... ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक और आरक्षक तैनात...

उन्होंने कहा कि सरकार को सरकारी बैठक को लेकर गाइडलाइन जारी करना चाहिए और प्रोटोकॉल के तहत बैठक लेनी चाहिए. विधायक ने कहा है कि इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा.

कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप ने यह भी कहा है कि केंद्रीय मंत्री को जिले को सौगात देनी चाहिए. सीएम का जिले में अभी तक दौरान नहीं हुआ है और इस सरकार में सुशासन नहीं, केवल भाजपाकरण हो रहा है, यह चिंता की बात है.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, करंट से हाथी की मौत मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 16 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे...

error: Content is protected !!