जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पुटपुरा गांव के शिक्षक मनमोहन गोंड़ को शिक्षा विभाग के संयुक संचालक ने संस्पेंड कर दिया है. डीईओ के प्रतिवेदन के बाद यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने ठगी के आरोप में शिक्षक मनमोहन गोंड़ को जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत में भेजा था. पुलिस की कार्रवाई की सूचना के बाद डीईओ ने संयुक्त संचालक बिलासपुर ने शिक्षक मनमोहन गोंड़ को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है.