Janjgir Big Arrest : चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो फेसबुक में अपलोड करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार, लगातार हो रही कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो फेसबुक में अपलोड करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नितीश कुमार साहू है और वह जांजगीर के वार्ड 25 का रहने वाला है. मामले में IT एक्ट की धारा 67 बी और पॉक्सो एक्ट की धारा 15(1), (2) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.



पुलिस के मुताबिक, सिटी कोतवाली पुलिस को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी NCRB से सूचना मिली कि नीतीश कुमार साहू के द्वारा फेसबुक में चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड कर प्रसारित किया गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है और मामले में पुलिस की जांच जारी है.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के द्वारा 24 घंटे सोशल मीडिया में नजर रखी जाती है और अगर कोई बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो वीडियो अपलोड करते है या देखता है तो इसकी सूचना उससे संबंधित साइबर सेल और थाना को दी जाती है. इसके बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाती है.

कल 11 नवंबर को भी सिटी कोतवाली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा था. इधर, इस तरह के मामले सामने आने के बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. इसके चलते चाइल्ड पोर्नोग्राफी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं.

error: Content is protected !!