जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अंगद मिर्घा है और वह ओड़िसा के खमेसर का रहने वाला है. पहले भी 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले में IPC की धारा 457, 380, 120 (बी) के तहत जुर्म दर्ज किया गया था. घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी और नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस के मुताबिक, खोखरा के हनुमान राठौर ने रिपोर्ट लिखाई थी कि 15-16 मार्च की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने खोखरा गांव में विराजित मां मनका दाई मंदिर से दान पेटी में रखे नगदी रकम, सोने-चांदी के आभूषण की चोरी की गई थी. मामले में पुलिस ने IPC की धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया था और जांच की.
जांच के बाद ओड़िसा राज्य के 4 आरोपी मेघु बिसर, शिव लाल बेहरा, मनोरंजन सेठ, कीर्ति पंचभया की गिरफ्तारी कर उसके कब्जे से नगद रकम, 2 बाइक सहित अन्य सामग्री की जब्ती की गई थी. इधर, आरोपी अंगद मिर्घा फरार था, जिसकी गिरफ्तारी की गई है. मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.