जांजगीर-चाम्पा. जिले में अलग-अलग 2 घटनाओं को 2 लोगों की मौत हुई है. पहली घटना, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के तनौद गांव में नाला में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई, वहीं अकलतरा क्षेत्र के सांकर गांव में सांप के डसने से व्यक्ति बुधेश्वर सिंह गोंड़ की मौत हो गई. दोनों मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है.
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के तनौद गांव में नाला में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग का नाम गणेश राम चौहान था. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है. पुलिस के मुताबिक, तनौद के नवागांव मोहल्ले का 65 वर्षीय गणेश राम चौहान, रात में घर नहीं लौटा. परिजन ने खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. आज दोपहर बुजुर्ग की लाश नाला में मिली. इसके बाद, पुलिस को सूचना दी गई. फिर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.
अकलतरा क्षेत्र के सांकर गांव में सांप के डसने से व्यक्ति बुधेश्वर सिंह गोंड़ की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. दरअसल, बलौदा ब्लॉक के महुदा गांव निवासी 45 वर्षीय बुधेश्वर सिंह गोंड़, अपने रिश्तेदार के घर सांकर गांव गया हुआ था, जहां रात के समय घर में सोया हुआ था और सांप ने डस लिया.
बुधेश्वर सिंह गोंड़ को इलाज के लिए अकलतरा अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल जांजगीर इलाज के लिए लाते समय बुधेश्वर सिंह गोंड़ की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.