जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में गाली-गलौज करने से मना पर रहीम खान से उसके भाई सलमान खान ने मारपीट की है. पुलिस ने मारपीट करने वाले भाई सलमान खान के खिलाफ BNS की धारा 115 (2), 117(2), 296, 351(2) के तहत केस दर्ज किया है.
दरअसल, शिवरीनारायण के वार्ड नं 15 निवासी रहीम खान ने बताया कि उसका भाई सलमान खान, परिवार से अलग अकेले रहता है. उसकी पत्नी और बच्चे को किसी भी बात के लिए गाली-गलौज करता रहता है. उसे गाली-गलौज करने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले सलमान खान के खिलाफ केस दर्ज किया है.