JanjgirChampa Lady Complain : अकलतरा में शराब की अवैध बिक्री को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोला, थाना में की गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो पहुंची SP दफ्तर… महिलाओं ने अब ये कहा…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के वार्ड 13 में शराब की अवैध बिक्री को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है और अकलतरा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ऑफिस जांजगीर पहुंचे. यहां वार्ड के पार्षद और महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा शराब बेचने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है और कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में अब कार्रवाई नहीं होने पर उच्च स्तर के अधिकारी से शिकायत की जाएगी और जरूरत पड़ेगी तो आंदोलन किया जाएगा.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

महिलाओं का कहना है कि वार्ड में शराब की अवैध बिक्री को लेकर अकलतरा थाना में लिखित और नामजद शिकायत की गई है. बावजूद, कार्रवाई नहीं की जा रही है. महिलाओं का कहना है कि शराबखोरी की वजह से मोहल्ले में हत्या की वारदात हो चुकी है. मोहल्ले में शराब बिक्री से माहौल खराब हो गया है. शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे स्थिति और बिगड़ गई है. उनका कहना है कि जांजगीर पहुंचकर एसपी से शिकायत की गई है, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो उच्च अधिकारी को समस्या से अवगत कराएंगे और फिर भी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : बहेराडीह में 'भोजली महोत्सव' कल 10 अगस्त को

error: Content is protected !!