जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के शास्त्री चौक में वार्ड 1 और 2 के लोगों ने चक्काजाम कर दिया. लोगों ने यहां शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने पुलिस पर आरोप लगाया. चक्काजाम की सूचना के बाद मौके पर SDOP और टीआई पहुंचे. चक्काजाम के बाद सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई और पुलिस बल भी बुलाया गया था. यहां SDOP द्वारा कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ और डेढ़ घण्टे तक अकलतरा शहर का मुख्य मार्ग में आवागमन बन्द रहा.
आपको बता दें, अकलतरा के वार्ड 1 और 2 पोड़ीभाठा में शराब की अवैध बिक्री जारी है. मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए.