जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा बस स्टैंड में स्थित मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने ताल तोड़कर नगदी सहित 95 हजार रुपये के सामानों की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. चोरी की घटना से पुलिस की गश्त की पोल खोल दी है.
पुलिस के मुताबिक, कमलेश धीवर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पंतोरा बस स्टैंड में मोबाइल दुकान है. सुबह आकर देखने पर दुकान का ताला टूटा हुआ था. अज्ञात चोरों में दुकान से 20 हजार नगद और दुकान से मोबाइल और अन्य सामानों की चोरी कर ली है. दुकान से चोरों ने कुल 95 हजार रुपये की चोरी की है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है.