कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के सिलियारी भाठा में कॉलेज छात्रा पूजा पटेल की घर पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. छात्रा के परिजन ने जीवित समझ कर जिला अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत छात्रा को मृत घोषित कर दिया है.
Korba Big News : कॉलेज की छात्रा की घर में संदिग्ध हालत में मिली लाश, उरगा पुलिस कर रही जांच
दरअसल, उरगा थाना क्षेत्र के सिलियारी-भाठा में कॉलेज की छात्रा पूजा पटेल की घर पर संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह घटना तब हुई. जब छात्रा के परिजन काम पर गए हुए थे, यहां उनकी मां को पता चलते ही जीवित समझ कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया है, वहीं पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू कर दी है और मौत की वजह की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.