Nawagarh FIR : हरदी हरि गांव में दो लोगों ने युवक के साथ की मारपीट, नवागढ़ थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के हरदी हरि गांव में दो लोगों ने युवक दिलेश साहू के साथ मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले सूरज यादव, विक्की यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हरदी हरि गांव के दिलेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 माह पहले वह 10 ट्रैक्टर रेत को आमनारा में रखवाया था, जिसे अमोदा के सूरज यादव, विक्की यादव बिना पूछे रेत को लेकर चले गए थे. दोनों को बिना पूछे रेत ले जाने की बात बोलने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले सूरज यादव, विक्की यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है.

error: Content is protected !!