Sakti Big Accident : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भरा मालवाहक वाहन पलटा, 3 की हालत गंभीर, अन्य 18 महिलाओं को आई मामूली चोट, वाहन छोड़कर ड्राइवर फरार, वाहन में सवार थी 21 महिलाएं, एक दिवसीय हड़ताल के लिए जा रही थी सक्ती

सक्ती. हसौद की गैस एजेंसी के पास आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भरा मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है. हादसे से 3 महिलाओं को गंभीर चोट आई है और तीनों को बेहतर इलाज के रेफर कर दिया है, वहीं घटना में अन्य 18 महिलाओं को मामूली चोट आई है. हादसे के बाद वाहन छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है और मामले की जांच पुलिस कर रही है.



पुलिस के अनुसार, हसौद क्षेत्र के अलग-अलग गांव की 21 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाएं मालवाहक वाहन में सवार होकर एक दिवसीय हड़ताल के लिए सक्ती जा रही थी. इसी दौरान हसौद की गैस एजेंसी के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई पर बोले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, 'ED की कार्रवाई द्वेषपूर्ण, राजनीतिक विरोधियों पर ऐसा करना सही नहीं, जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, डॉ. महंत ने ED की कार्रवाई की निंदा की'

हादसे से 3 महिलाओं को काफी गंभीर चोट आई थी और तीनों को हसौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से तीनों महिलाओं के बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है, वहीं हादसे अन्य महिलाओं को मामूली चोट आई है. घटना के बाद वाहन ड्राइवर वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया है. फिलहाल, मामले की जांच पुलिस कर है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Thief Arrest : मौली दाई मंदिर से चोरी का मामला, चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 91 हजार की सामग्री बरामद

error: Content is protected !!