जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के किरारी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दिग्विजय सिदार ने शरद कश्यप के साथ मारपीट की है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले दिग्विजय सिदार के खिलाफ FIR दर्ज किया है.
दरअसल, पौना गांव के शरद कश्यप ने बताया कि वह गिट्टी खदान में काम करता है और सुबह अपने साथी के साथ खदान काम करने चले गया. वापस आते समय किरारी गांव के बाजार में सब्जी खरीदने गया तो किरारी गांव दिग्विजय सिदार पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज की और डंडे से मारपीट की. फिलहाल, मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले दिग्विजय सिदार के खिलाफ केस दर्ज किया है.