Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल (अकलतरा ) एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल (अकलतरा ) के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर झलमला गांव में किया जा रहा है आयोजित

जांजगीर-चाम्पा. शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल (अकलतरा ) एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल (अकलतरा ) के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम झलमला में आयोजित किया जा रहा है , जिसमें 100 से अधिक एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैं । कार्यक्रम अधिकारी अरविंद मिरी एवं सुश्री दुर्गा टंडन के निर्देशन में ” युवा भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा ” थीम पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झलमला में एन.एस.एस का विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति शकुंतला विष्णु पटेल (सरपंच ग्राम पंचायत झलमला ) द्वारा एनएसएस इकाई समाज में जागरूकता लाने का कार्य करती है , यह बौद्धिक विकास में सहायक है। विशिष्ट अतिथि डॉ. जे.के. जैन (संचालक ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय) द्वारा एन.एस.एस. इकाई समाज में जागरूकता स्वच्छता लाने का कार्य करती है।



विष्णु प्रसाद कश्यप( भाजपा मंडल अध्यक्ष नरियारा) द्वारा एन.एस.एस. इकाई जागरूकता के माध्यम से शिक्षा को आगे ले जाने का कार्य करती है। कोमल सिंह ने कहा स्वच्छता के द्वारा समाज में जागरूकता लाई जा सकती है। के.डी. वैष्णव ने गीतों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने का प्रयास किया साथ ही एन.एस.एस. इकाई द्वारा राष्ट्रीय विकास में सहायक है कहा । एन.के. रात्रे (प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल झलमला) ने स्वच्छता के लिए जागरूकता की बात कही। श्री प्यारे दुबे (प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झलमला) ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। विष्णु पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्वच्छता के लिए संदेश देता है कहा।

इस शिविर में प्रतिदिन 8:00 बजे से 11:00 बजे तक ग्राम झलमला में सभी सामुदायिक भवन, तालाब, नल, बोरिंग की सफाई के साथ – साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । 2:00 बजे से 4:00 बजे तक संगोष्ठी का कार्यक्रम एवं रात्रि 8:00 बजे से भजन कीर्तन, कवि सम्मेलन के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित किया जाएगा। आज सात दिवसीय विशेष शिविर में रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को आमंत्रण स्वच्छता संदेश दिया गया । महाविद्यालय के दिवंगत छात्र स्वर्गीय युवराज मरकाम के घर जाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि महाविद्यालय के एन.एस.एस. इकाई के तत्वाधान छात्र छात्राओं प्रभारियों द्वारा दी गई।

कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकगण डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, डॉ. राकेश सोनी, संतोष कुमार ध्रुव , ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, अरविंद मिरी, श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, अनुज जैन, श्रीमती संध्या सिंह, साक्षी ओयाम, जागृता चौबे, ईशिका सोनी, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप, साक्षी श्रीवास, अशोक पाण्डेय, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, पायल दास, सौरभ जायसवाल, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर , मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप, राजेश कश्यप एवं महाविद्यालयीन छात्र – छात्राएअकविता पांडे, हेमंत सुजान, शारदा साहू, साहिल प्रजापति उमेंश खोटें, सत्यम राठौर, दुर्गेश साहू, रोहिणी, नेतृत्ता साहू, पूनम लहरे, रश्मि समस्त ग्रामवासी हाई स्कूल के स्टाफ, पूर्व माध्यमिक शाला के स्टाफ , समस्त ग्रामवासी, प्यारे बच्चे एवं एन.एस.एस.एस इकाई के स्वयंसेवक स्वयं सेविका उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!