जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने तरौद क्रेशर मोड़ के पास 4 सौ 50 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपी खिलावन साहू, राजेश दुबे को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट 20 (B) के तहत केस दर्ज किया है. सायबर सेल जांजगीर और अकलतरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है.
दरअसल, अकलतरा के तरौद क्रेशर मोड़ के पास 2 व्यक्ति के द्वारा गांजा की अवैध रूप से बिक्री करने के लिए रखे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो आरोपियों के कब्जे से 4 सौ 50 ग्राम गांजा के साथ मोबाइल को जब्त करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.