सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के झरना गांव में गाली-गलौज करने से ना करने पर ओमप्रकाश राठौर से लखनलाल देवांगन ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले लखनलाल देवांगन के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, झरना गांव के ओमप्रकाश राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके चचेरे भाई के घर के सामने लखनलाल देवांगन गाली-गलौज कर रहा था, उसे गाली-गलौज करने से मना किया तो मारपीट करने लगा. मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है.