Janjgir-Champa Problem : KSK पॉवर प्लांट के भूविस्थापित किसान पिछले 13 साल से परेशान, भूविस्थापितों को ना तो मुआवजा मिला, ना नौकरी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर-चाम्पा के KSK पॉवर प्लांट के भूविस्थापित किसान पिछले 13 साल से परेशान हैं. प्लांट के द्वारा बसंतपुर और डोंगाकोहरौद गांव के भूविस्थापितों को ना तो मुआवजा मिला है और ना ही कोई अन्य सुविधा. इसे लेकर भूविस्थापित, जांजगीर कलेक्टोरेट पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई है.



भूविस्थापितों ने बताया कि उनकी जमीन लेने के बदले उन्हें प्लांट के द्वारा उचित मुआवजा, नौकरी, फ्री बिजली, हॉस्पिटल, पानी सहित अन्य सुविधा देने की बात कही गई थी, लेकिन विडंबना यह है कि भुविस्थापितों को उचित मुआवजा, नौकरी याने प्लांट द्वारा कही गई बातें पूरी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh Arrest : धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने बजरंगबली के भगवा ध्वज को निकालकर फेंका था, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

बसंतपुर गांव में प्लांट का पम्प हाउस है और डोंगकोहरौद गांव में डेम बनाया गया है. इससे भूविस्थापितों को कई समस्या हो रही है. इसे लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई गई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : शासकीय कार्य में बाधा उत्पन करने का मामला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती की BPM को जान से मारने की मिली धमकी, केस दर्ज

Related posts:

error: Content is protected !!