जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 3 ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लोन में सब्सिडी देने के नाम पर कई किसानों से 3 लाख 28 हजार रुपये की ठगी की थी. मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कम्प्यूटर सेट और अन्य सामग्री को जब्त किया है. दूसरी ओर, अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इधर, आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420, 34, 120 बी और BNS की धारा 318(4), 3(5) के तहत FIR दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, तिलई गांव के रहने वाले किसान देवप्रसाद साहू ने रिपोर्ट लिखाई कि 2023 में कई किसानों से दिनेश सरकार, प्रमोद अग्रवाल, अभिजीत बंछोर और उसके साथियों ने रायपुर के एग्रीकल्चर प्राइवेट कंपनी से मछली एवं मोती पालन करने के लिए लोन पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद झांसे में लेकर जिले के कई किसानों से 3 लाख 28 हजार रुपये ठग लिए. जब किसानों ने राशि वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे.
मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज किया और 3 आरोपी दिनेश सरकार, प्रमोद अग्रवाल, अभिजीत बंछोर को गिरफ्तार किया है. मामले में तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. दूसरी ओर, अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.