JanjgirChampa Big News : देवरी पिकनिक स्पॉट की हसदेव नदी में डूबे दूसरे युवक का भी शव मिला, कल एक युवक की मौत हुई थी, मौत का पिकनिक स्पॉट ?

जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट की हसदेव नदी में डूबे दूसरे युवक सुमित सिंह का शव मिल गया है. कल एक युवक अश्विनी सिंह की मौत हुई थी. दोनों युवक, कोरबा के दीपका के रहने वाले थे, जो परिवार के साथ देवरी पिकनिक स्पॉट आए थे और हसदेव नदी में नहाते वक्त दोनों युवक बह गए थे. हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं. उनकी आंखों के सामने यह घटना हुई है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

आपको बता दें, देवरी पिकनिक स्पॉट डेंजर जोन बन गया है और मौत का स्पॉट साबित हो रहा है. इसी साल 5 लोगों की डूबने से यहां मौत हो चुकी है. इससे पहले भी यहां कई घटनाएं हो चुकी है.

error: Content is protected !!