जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट की हसदेव नदी में डूबे दूसरे युवक सुमित सिंह का शव मिल गया है. कल एक युवक अश्विनी सिंह की मौत हुई थी. दोनों युवक, कोरबा के दीपका के रहने वाले थे, जो परिवार के साथ देवरी पिकनिक स्पॉट आए थे और हसदेव नदी में नहाते वक्त दोनों युवक बह गए थे. हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं. उनकी आंखों के सामने यह घटना हुई है.
आपको बता दें, देवरी पिकनिक स्पॉट डेंजर जोन बन गया है और मौत का स्पॉट साबित हो रहा है. इसी साल 5 लोगों की डूबने से यहां मौत हो चुकी है. इससे पहले भी यहां कई घटनाएं हो चुकी है.