JanjgirChampa Big News : देवरी पिकनिक स्पॉट की हसदेव नदी में डूबे दूसरे युवक का भी शव मिला, कल एक युवक की मौत हुई थी, मौत का पिकनिक स्पॉट ?

जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट की हसदेव नदी में डूबे दूसरे युवक सुमित सिंह का शव मिल गया है. कल एक युवक अश्विनी सिंह की मौत हुई थी. दोनों युवक, कोरबा के दीपका के रहने वाले थे, जो परिवार के साथ देवरी पिकनिक स्पॉट आए थे और हसदेव नदी में नहाते वक्त दोनों युवक बह गए थे. हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं. उनकी आंखों के सामने यह घटना हुई है.



इसे भी पढ़े -  Kharod News : खरौद में 42 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी शिवरीनारायण पुलिस

आपको बता दें, देवरी पिकनिक स्पॉट डेंजर जोन बन गया है और मौत का स्पॉट साबित हो रहा है. इसी साल 5 लोगों की डूबने से यहां मौत हो चुकी है. इससे पहले भी यहां कई घटनाएं हो चुकी है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : CCI रोड में 3 बदमाशों ने रास्ता रोककर युवक से 15 सौ रुपये की लूट, युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, युवक हुआ घायल, अकलतरा थाना में केस दर्ज

Related posts:

error: Content is protected !!