जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के मधुवा गांव में देश सेवा के प्रति युवाओं के मन में जज्बा भरा जा रहा है. यहां आरक्षक प्रदीप यादव और सेना के जवानों के द्वारा विभिन्न भर्तियों के लिए युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिग दी जा रही है, जहां छग के कई जिलों के युवा बढ़-चढ़कर ट्रेनिग में भाग लेने पहुंच रहे हैं. इस ट्रेनिग में उन्हें भर्ती से संबंधित हर बारीकी बताई जा रही है. साथ ही, लिखित परीक्षा के लिए भी ट्रेनिग दी जा रही है. इस ट्रेनिग से अब तक 100 से ज्यादा युवाओं की विभिन्न भर्तियों में चयन हो चुका है और देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं.
सबसे खास बात यह है कि यहां चयनित जवान छुट्टी लेकर आते हैं और ट्रेनिंग देते हैं. कलेक्टरर आकाश छिकारा ने भी एकेडमी का भ्रमण किया था और जानकारी ली थी. साथ ही, युवाओं को आगे बढ़ाने के निर्माण कार्यों की स्वीकृति भी दी है. युवाओं ने बताया कि यहां उन्हें हर बारीकी बताई जा रही है, जैसे गोला फेंक, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, दौड़ अन्य गतिविधियों के बारे में बारीकी से ट्रेनिग दी जाती है. इससे उनके फिजिकल ट्रेनिंग में काफी सुधार हुआ है, उन्हें लिखित परीक्षा की भी तैयारी कराई जा रही है. इससे भी उन्हें लाभ हो रहा है. इस तरह उन्हें विभिन्न भर्तियों में सफलता मिल रही है.
आरक्षक प्रदीप यादव ने इसकी शुरुआत 2006 में की थी. उस दौरान में यहां केवल 2-3 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती थी, लेकिन आज लगभग 300 युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. जो छग के जांजगीर-चाम्पा जिले के अलावा सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, बिलासपुर, जशपुर, कोंडागांव, बस्तर सहित अन्य जिलों से पहुंचे हैं. यहां हर साल चयन होने वाले युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है और चयनित जवान ही छुट्टी लेकर आते हैं और युवाओं को ट्रेनिग देते हैं.
मधुवा गांव में गुरुकुल डिफेंस एकेडमी की शुरुआत करने वाले और निःशुल्क ट्रेनिंग देने वाले आरक्षक प्रदीप यादव का कहना है कि आज बड़ी संख्या में युवाओं का चयन हो रहा है, बहुत खुशी होती है.
आखिरकार आरक्षक प्रदीप यादव की मेहनत रंग ला रही है और युवाओं का चयन हो रहा है. इस तरह जांजगीर-चाम्पा जिले का नाम रौशन हो रहा है. जिला प्रशासन भी उनके इस प्रयास की सराहना कर रहा है और युवाओं को आगे बढ़ाने में साथ दे रहा है.