JanjgirChampa Murder Arrest : युवक की हत्या, आरोपी की हुई गिरफ्तारी, भेजा गया जेल, नैला उपथाना पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना की पुलिस ने आपसी विवाद में हत्या करने वाले आरोपी युवक अजय यादव को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



दरअसल, कन्हईबंद गांव के नवा तालाब के पास 25 दिसम्बर को शाम के वक्त अजय यादव और प्रदीप तिवारी में विवाद हुआ था, जहां अजय यादव ने प्रदीप तिवारी की हाथ-मुक्के, लात-घूंसे से पिटाई कर दी थी. घटना के बाद प्रदीप तिवारी को जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया था, जहां से गम्भीर हालत होने पर सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया था.

28 दिसम्बर को प्रदीप तिवारी ने दम तोड़ दिया था. मामले में नैला उपथाना की पुलिस ने डायरी मिलने के बाद हत्या का जुर्म दर्ज किया और आरोपी अजय यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!