Korba Elephant : पसान रेंज के बहरापारा में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया, 5 मवेशियों को मारा, घरों को तोड़ा, फसलों को चौपट किया

कोरबा. कटघोरा वनमण्डल के पसान रेंज के बहरापारा में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है और 5 मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया है. हाथियों ने ग्रामीणों का घर भी तोड़ दिया है और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है.



दरअसल, कटघोरा वनमण्डल क्षेत्र के पसान रेंज में इन दिनों 50 से अधिक हाथी विचरण कर रहे है और सिर्री के जंगल में पिछले 2 दिनों से विचरण में लगे हुए है. जिससे इलाके के ग्रामीण दहसत में है. इसी झुंड से 2 हाथी ने बहरापारा पहुंचकर उत्पात मचाया है. फिलहाल, घटना के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर किसानों के फसल, मकान और मवेशी का नुकसान का प्रकरण बनाकर आगे की कार्रवाई की है, वहीं वन विभाग द्वारा प्रभावित गांवों में मुनादी कराई गई है और ग्रामीणों को हाथियों के दल से दूर रहने की समझाइस भी दी गई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!