Korba News : रेल एवं जलशक्ति केंद्रीय राज्यमंत्री वी. सोमन्ना ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, मीडिया से बात करते केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा…

कोरबा. कोरबा दौरे पर पहुंचे रेल एवं जलशक्ति केंद्रीय राज्यमंत्री वी. सोमन्ना ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है और विभागों में कार्य प्रगति की जानकारी ली है.



केंद्रीय राज्यमंत्री वी. सोमन्ना ने बताया कि इससे पहले वे 5 घंटे 5-6 गांव गए थे. यह सुनिश्चित करने के लिए की गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जलजीवन मिशन की व्यवस्था कैसी है ? इसके बाद उन्होंने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक ली, जिसमें 5 विभागों के अधिकारी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि वे 2 माह में फिर आएंगे और विकास कार्यों की जानकारी लेंगे.
पीएम मोदी का संदेश है कि विकास को रफ्तार देना है और योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है कि यह देखना है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

कोरबा में रेलवे सुविधाओं को लेकर कहा कि प्रयास किया जा रहा है. समस्याओं को लेकर DRM से बात की जाएगी. जल जीवन मिशन पर भी काम हो रहा है.

error: Content is protected !!