कोरबा. घंटाघर के पास स्थित भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर ग्राउंड में विश्व हिंदू परिषद और युवा इकाई बजरंग दल द्वारा ‘विशाल शौर्य संचलन एवं त्रिशूल दीक्षा’ का आयोजन किया गया. यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा की शपथ दिलाकर त्रिशूल शस्त्र दीक्षा दी गई, साथ ही, उन्हें धर्म रक्षा के लिए सांकेतिक शस्त्र के रूप में छोटा सा त्रिशूल वितरण किया गया.
यह दीक्षा धर्मांतरण, लव जिहाद, गौवंश हत्या और मंदिरों की विडंबना को रोकने के लिए दी गई. कार्यक्रम में युवाओं ने त्रिशूल दीक्षा लेकर हिंदू धर्म, राष्ट्र रक्षा, हिंदू भाई- बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर बजरंगियों की एक रैली भी निकाली गई, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता हिन्दू धर्म शस्त्र को हाथों में लेकर लंबी कतारों में निकले.