Korba News : विश्व हिंदू परिषद और युवा इकाई बजरंग दल द्वारा ‘विशाल शौर्य संचलन एवं त्रिशूल दीक्षा’ का आयोजन किया गया

कोरबा. घंटाघर के पास स्थित भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर ग्राउंड में विश्व हिंदू परिषद और युवा इकाई बजरंग दल द्वारा ‘विशाल शौर्य संचलन एवं त्रिशूल दीक्षा’ का आयोजन किया गया. यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा की शपथ दिलाकर त्रिशूल शस्त्र दीक्षा दी गई, साथ ही, उन्हें धर्म रक्षा के लिए सांकेतिक शस्त्र के रूप में छोटा सा त्रिशूल वितरण किया गया.



इसे भी पढ़े -  Baloda Accident FIR : बुड़गहन गांव में अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी थी टक्कर, हादसे में बच्चे को आई थी चोट, ले जाया गया था अस्पताल, बलौदा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

यह दीक्षा धर्मांतरण, लव जिहाद, गौवंश हत्या और मंदिरों की विडंबना को रोकने के लिए दी गई. कार्यक्रम में युवाओं ने त्रिशूल दीक्षा लेकर हिंदू धर्म, राष्ट्र रक्षा, हिंदू भाई- बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर बजरंगियों की एक रैली भी निकाली गई, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता हिन्दू धर्म शस्त्र को हाथों में लेकर लंबी कतारों में निकले.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rape FIR : अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद पर रेप की FIR दर्ज, FIR के बाद पार्षद फरार, अकलतरा पुलिस कर रही तलाश

error: Content is protected !!