अकलतरा. शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल (अकलतरा ) एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल (अकलतरा ) के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम झलमला में आयोजित किया जा रहा है , जिसमें 100 से अधिक एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने कैंप भाग लिया 17 दिसंबर 2024 की रात 7:00 बजे महाविद्यालय के दिवंगत छात्र स्वर्गीय युवराज मरकाम के घर जाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की एवं स्वयं सेवकों द्वारा दिव्यांग छात्र की तस्वीर पर मोमबत्ती जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर 1 मिनट का मौन धारण किया एवं उनके माता-पिता परिवारजन से मिलकर परिवार को सहयोग के लिए आश्वासन दिया.
इस दौरान प्राध्यापकगण डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, डॉ. राकेश सोनी, संतोष कुमार ध्रुव , ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, अरविंद मिरी, श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, अनुज जैन, श्रीमती संध्या सिंह, साक्षी ओयाम, जागृता चौबे, ईशिका सोनी, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप, साक्षी श्रीवास, अशोक पाण्डेय, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, पायल दास, सौरभ जायसवाल, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर , मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप, राजेश कश्यप एवं महाविद्यालयीन छात्र – छात्राएअकविता पांडे, हेमंत सुजान, शारदा साहू, साहिल प्रजापति उमेंश खोटें, सत्यम राठौर, दुर्गेश साहू, रोहिणी, नेतृत्ता साहू, पूनम लहरे, रश्मि समस्त ग्रामवासी हाई स्कूल के स्टाफ, पूर्व माध्यमिक शाला के स्टाफ , समस्त ग्रामवासी, प्यारे बच्चे एवं एन.एस.एस.एस इकाई के स्वयंसेवक स्वयं सेविका उपस्थित रहे।