Akaltara Temple Thief Arrest : अकलतरा के महामाया मंदिर में चोरी का मामला, 1 आरोपी पकड़ाया, 2 आरोपी फरार, दानपेटी तोड़कर की थी चोरी… ऐसे हुआ खुलासा…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने महामाया मंदिर में चोरी के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. आरोपी के कब्जे से 4 हजार 2 सौ रुपये और चोरी में प्रयुक्त सामग्री को जब्त किया है. इधर, चोरी के मामले अन्य 2 आरोपी फरार हैं, जिसकी पतासाजी की जा रही है.



पुलिस के अनुसार, 16-17 जनवरी की दरमियानी रात नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर के दान पेटी के ताला को तोड़कर 1 लाख 25 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई. साथ ही, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें नकाबपोश बदमाश चोरी करते दिखाई पड़े.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : ...जब शिक्षिका की भूमिका में भी नजर आई जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी

इसके आधार पर जांच की गई और 1 आरोपी रॉकी भारतेंदु उर्फ कृष को गिरफ्तार किया है. आरोपी कवर्धा जिले का रहने वाला है और अकलतरा में उसके मामा का घर है. फिलहाल, फरार 2 अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : बिर्रा थाना प्रभारी हटाए गए, इन्हें मिली जिम्मेदारी, SP ने आदेश जारी किया...

error: Content is protected !!