सक्ती. बाराद्वार के वार्ड नं 1 के तालाब में राजेश यादव की लाश मिली है. रविवार की शाम को व्यक्ति ने गौशाला जाने की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद उसकी लाश तालाब में मिली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तालाब से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया है.
दरअसल, बाराद्वार के सोनाउराम यादव का 32 वर्षीय बेटा राजेश यादव, घर में गौशाला जाने की बात कहकर रविवार की शाम को घर से निकला था. इसके बाद वापस गौशाला से वापास नहीं आया. गांव के कुछ लोगों ने तालाब में राजेश यादव की लाश देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी. फिर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.