सक्ती. मालखरौदा थाना के पिहरीद गांव में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी दीपक सहिस ने शंकर दास महंत के ऊपर लोहे की छड़ से मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले आरोपी दीपक सहिस के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, पिहरीद गांव के खगेश्वर सहिस ने बताया कि वह गांव में बर्थडे मनाकर अपने मितान साला शंकर दास महंत के साथ आ रहा था. पुरानी रंजिश को लेकर दीपक सहिस ने लोहे की छड़ से शंकर दास महंत के साथ मारपीट की. बीच-बचाव करने वह गया तो उसके साथ भी मारपीट की. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.