जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के खोखरा गांव में गनमैन पर फायरिंग और 78 लाख रुपये लूट की वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है. बाइक में 2 बदमाश के पहुंचने और फायरिंग करने के बाद कैश से भरी पेटी को ले जाते CCTV में दोनों बदमाश दिखे हैं. इस दौरान पेटी से बोरी में कैश को रखते वक्त पिस्टल दिखाते बदमाश CCTV में नजर आए हैं.
दरअसल, 14 जनवरी को खोखरा गांव की शराब दुकान के पास कैश कलेक्शन के लिए टीम पहुंची थी. इस दौरान गनमैन पर फायरिंग करके बाइक सवार 2 बदमाशों ने 78 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना को 11 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली है. आपको बता दें, आईजी के निर्देश के बाद एसपी ने 7 अलग-अलग टीम गठित की है, जिसमें 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल है. पुलिस की टीम कई राज्यों में गई है, लेकिन बदमाशों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.