जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के धरदेई गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक ऋषि चौहान की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ BNS की धारा 106(1) के तहत केस दर्ज किया है.
दरअसल, युवक ऋषि चौहान, अपनी बाइक से असपास बाइक से घूमने निकला था. इस दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क किनारे बेहोश पड़ा हुआ था. फिर गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.