JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को बहाल फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, 2023 से आरोपी था फरार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुरषोत्तम सिंह को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. आरोपी 2023 से फरार था, जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई थी.



दरअसल, 21 मार्च 2023 को थाना क्षेत्र के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि नाबालिग लड़की को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Accident Death : बाइक सवार 3 खिलाड़ी हुए हादसे के शिकार, 1 खिलाड़ी की मौत, 2 खिलाड़ी घायल..

घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था. पुलिस द्वारा आरोपी की खोजबीन की जा रही थी. पुलिस ने रायपुर के उरगा से आरोपी पुरषोत्तम सिंह के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी पुरषोत्तम सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376,(2),(n) एवं पॉक्सो एक्ट 4, 6 के तहत कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी जूनियर चयन ट्रायल में 180 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का हुआ चयन, प्रतिभा आपको आगे बढ़ाती है, लेकिन आपका जज़्बा और मेहनत ही आपको असंभव ऊंचाइयों तक ले जाती है : अमर सुल्तानिया

error: Content is protected !!