जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुरषोत्तम सिंह को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. आरोपी 2023 से फरार था, जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई थी.
दरअसल, 21 मार्च 2023 को थाना क्षेत्र के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि नाबालिग लड़की को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है.
घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था. पुलिस द्वारा आरोपी की खोजबीन की जा रही थी. पुलिस ने रायपुर के उरगा से आरोपी पुरषोत्तम सिंह के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी पुरषोत्तम सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376,(2),(n) एवं पॉक्सो एक्ट 4, 6 के तहत कार्रवाई की है.