JanjgirChampa Big News : नवागढ़ के अधिवक्ता पहुंचे जांजगीर, नवागढ़ को राजस्व अनुविभाग बनाने CM को देना चाहते थे ज्ञापन, कचहरी चौक में पुलिस ने रोका… डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ को राजस्व अनुविभाग बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ता, जांजगीर पहुंचे और सीएम विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंपना चाहा, लेकिन पुलिस ने कचहरी चौक पर अधिवक्ताओं को रोक दिया. नवागढ़ के अधिवक्ता, राजस्व अनुविभाग बनाने ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें एक बार निराशा हाथ लगी.



आपको बता दें, पिछले 15 बरसों से नवागढ़ को राजस्व अनुविभाग बनाने की मांग की जा रही है. अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों ने पहले भी आंदोलन किया था, लेकिन मांग पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जबकि नवागढ़ बहुत पुराना तहसील है. अभी 20 दिनों पर अधिवक्ताओं ने कलेक्टोरेट जांजगीर पहुंचकर सड़क पर प्रदर्शन किया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : CCI रोड में 3 बदमाशों ने रास्ता रोककर युवक से 15 सौ रुपये की लूट, युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, युवक हुआ घायल, अकलतरा थाना में केस दर्ज

error: Content is protected !!