JanjgirChampa Big news : शराब दुकान में डकैती, रकम से भरे लॉकर को उखाड़कर ले गए बदमाश, डेढ़ लाख रुपये से अधिक की डकैती, 6-7 बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया, मौके पर मौजूद 2 गार्ड से भी की मारपीट

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गांव की शराब दुकान में डकैती की वारदात हुई है और हथियार से लैश 6-7 बदमाशों ने 2 गार्ड्स की पिटाई कर कैश लॉकर को उखाड़कर ले गए हैं. बदमाशों ने CCTV और बिजली कनेक्शन को कट कर दिया था. शराब दुकान के अंदर तोड़फोड़ भी की है. वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर नवागढ़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि शराब दुकान के कैश लॉकर में डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की रकम थी.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : कुआं में डूबने से 2 बच्चियों की मौत, दोनों बच्चियां चचेरी बहन, सदमे में परिजन, रो-रोकर बुरा हाल, तफ्तीश कर रही पुलिस

दरअसल, केरा गांव की शराब दुकान में गार्ड्स सोए थे. देर रात हथियार के साथ 6-7 बदमाश पहुंचे और दुकान के पास मौजूद गार्ड्स को पहले जमकर पीटा और बंधक बनाकर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद, कैश लॉकर को उखाड़कर ले गए. बदमाशों के जाने के बाद गार्ड्स ने विभाग से जुड़े अधिकारियों को जानकारी दी, फिर पुलिस को सूचना दी गई. मामले में नवागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है और CCTV खंगाला जा रहा है, वहीं मारपीट से चोटिल हुए दोनों गार्ड्स का केरा के अस्पताल में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!