JanjgirChampa Big news : शराब दुकान में डकैती, रकम से भरे लॉकर को उखाड़कर ले गए बदमाश, डेढ़ लाख रुपये से अधिक की डकैती, 6-7 बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया, मौके पर मौजूद 2 गार्ड से भी की मारपीट

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गांव की शराब दुकान में डकैती की वारदात हुई है और हथियार से लैश 6-7 बदमाशों ने 2 गार्ड्स की पिटाई कर कैश लॉकर को उखाड़कर ले गए हैं. बदमाशों ने CCTV और बिजली कनेक्शन को कट कर दिया था. शराब दुकान के अंदर तोड़फोड़ भी की है. वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर नवागढ़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि शराब दुकान के कैश लॉकर में डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की रकम थी.



दरअसल, केरा गांव की शराब दुकान में गार्ड्स सोए थे. देर रात हथियार के साथ 6-7 बदमाश पहुंचे और दुकान के पास मौजूद गार्ड्स को पहले जमकर पीटा और बंधक बनाकर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद, कैश लॉकर को उखाड़कर ले गए. बदमाशों के जाने के बाद गार्ड्स ने विभाग से जुड़े अधिकारियों को जानकारी दी, फिर पुलिस को सूचना दी गई. मामले में नवागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है और CCTV खंगाला जा रहा है, वहीं मारपीट से चोटिल हुए दोनों गार्ड्स का केरा के अस्पताल में किया जा रहा है.

error: Content is protected !!