जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने 20 से 25 लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी मुख्तार अली को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने बेटे के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दिया है. घटना के बाद से आरोपी का बेटा फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. आरोपी मुख्तार अली, अमोदा गांव का निवासी है, जो रायपुर में रह रहा था. मामले में IPC की धारा 420, 34 में तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, अमोदा गांव के कमलेश देवांगन ने रिपोर्ट लिखाई कि मुख्तार अली और उसका बेटा, गांव में किराना दुकान संचालित करते थे और ऑनलाइन लेन-देन भी करते थे. इसी दौरान मुख्तार अली और उसके बेटे ने ग्रामीणों को खुद का बैंक होने का झांसा दिया और प्रत्येक माह 1-2 प्रतिशत ब्याज देने की बात कही. इससे ग्रामीण झांसे में आ गए, फिर क़िस्त-क़िस्त में राशि जमा करने लगे और आरोपी मुख्तार अली ने उन्हें पास बुक के रूप में सील लगाकर छोटी डायरी भी दी थी. साथ ही, राशि जमा करने पर हस्ताक्षर करके पावती देता था.
इस तरह रिपोर्टकर्ता ने 24 किस्तों में 23 लाख 30 हजार जमा कर दिया है और गांव के 20-25 लोगों ने भी जमा किए हैं. जब लोगों ने राशि की मांग की तो आरोपी मुख्तार अली और उसका बेटा घुमा रहे थे और फिर आरोपी अपने परिवार के साथ रायपुर चला गया था. जब ग्रामीणों को ठगी की जानकारी हुई तो रिपोर्ट लिखाई गई थी और मामले में पुलिस ने जुर्म दर कर जांच की. इसके बाद, आरोपी मुख्तार अली को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, आरोपी के फरार बेटे की तलाश जारी है.