जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव में घर के बाहर खड़ी नगर सैनिक की बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ BNS की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, कटौद गांव के संतोष मधुकर ने बताया कि वह आबकारी कार्यालय जांजगीर में नगर सैनिक के पद पर पदस्थ है. वह अपनी बाइक को घर के सामने खड़ी करके अंदर चले गए. कुछ समय बाद बाहर आकर देखने पर उसकी बाइक वहां पर नहीं थी, किसी अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली थी. अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.