Sakti Bike Thief : सक्ती में रिपेरिंग के लिए आई बाइक हुई दुकान के सामने से चोरी, केस दर्ज

सक्ती. सक्ती में रिपेयरिंग के लिए आई बाइक दुकान के सामने से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ BNS की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, नवापाराकला निवासी अक्ति राम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मोटर सायकल रिपेयरिंग की दुकान है. एक ग्राहक ने अपनी बाइक को रिपेरिंग के लिए दिया था, जिसे दुकान के सामने खड़ी किया था. अज्ञात चोरों ने दुकान के सामने खड़ी बाइक की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित, 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' सर्व सहमति से प्रस्ताव हुआ पारित, कई अहम मुद्दों को लेकर की गई चर्चा, जनपद अध्यक्ष ने कहा, 'पैसों की होगी बचत'

error: Content is protected !!