JanjgirChampa FIR : कचंदा गांव में जंगली सुअर को मारने लगाए गए करंट की चपेट में आकर युवक की हुई थी मौत, 3 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज, जांच में जुटी शिवरीनारायण पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के कचंदा गांव में जंगली सुअर को मारने तालाब किनारे लगाए गए करंट की चपेट में आने से 1 युवक हरीश सिंह की मौत हो गई थी, वहीं दूसरा युवक झुलसा था और तीसरा युवक बाल-बाल बचा था. पुलिस ने मामले में करंट लगाने वाले आरोपी गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन के खिलाफ विघुत अधिनियम 2005 की धारा 135 और BNS की धारा 105 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : बाराद्वार पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

दरअसल, कचंदा गांव में तालाब के पास जंगली सुअर को मारने गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन द्वारा 11 हजार वोल्ट विघुत खुली तार लगाया गया था. इससे जंगली जानवर या कोई व्यक्ति की चपेट में आने से जान जा सकती थी. इस दौरान गांव के शौच के लिए 3 युवक पहुंचे, जहां 2 युवक करंट की चपेट में आ गए और 1 युवक हरीश सिंह की मौत हो गई थी, वहीं दूसरा युवक झुलसा था. तीसरा युवक बाल-बाल बचा था. इधर, शिवरीनारायण पुलिस ने करंट लगाने वाले गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की औद्योगिक पहल को सराहा भाजपा नेता अमर सुल्तानिया ने, कहा, 'छत्तीसगढ़ निवेश का नया केंद्र बनेगा'

error: Content is protected !!