Kisaan School : 10 जनवारी से किसान स्कूल में शुरू होगा मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण

जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में 10 जनवरी से 15 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 साल उम्र के लोगों को शामिल किया जायेगा. यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क और गैर आवासीय होगा.



किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि किसान स्कूल में पिछले साल की भांति 10 जनवरी से 15 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में प्रदेश के कोई भी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले बेच में 20 लोगों के सीट सुरक्षित किया गया है. प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आज 9 जनवरी शाम 5 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं. पंजीयन के लिए प्रतिभागियों को आधार कार्ड की छायाप्रति और एक पासपोर्ट साइज की कलर फोटो जमा करना होगा. प्रशिक्षण प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगा.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

किसान स्कूल के संचालक श्री यादव ने बताया कि मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऐसे लोगों को शामिल किया जा रहा है, जिनके घर, आंगन तथा बाड़ी में बारहमासी फूल, फल, किचन गार्डन और बागवानी हो। ऐसे लोगों को इस प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रतिभागी अपने घरों में आसानी से अपने परिवार के लिए तथा विक्रय के लिए शुद्ध रूप से शहद का उत्पादन ले सके.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!