Korba Murder Arrest : टंगिया से वारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, रजगामार चौकी क्षेत्र का मामला

कोरबा. रजगामार चौकी क्षेत्र के ढेंगुरडीह में बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय के पास पैसे की मांग को लेकर टंगिया से वारकर हत्या करने वाले आरोपी झूलसिंह को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.



दरअसल, ढेंगुरडीह यात्री प्रतीक्षालय के पास रामकुमार राठिया की रक्तरंजिश हालत में लाश मिली थी. पुलिस की जांच में गर्दन पर टंगिया से वार करके हत्या करने की बात सामने आई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि रामकुमार राठिया और झूलसिंह, एक साथ घर से निकले थे, यहां पैसे की मांग करते दोनों के बीच विवाद हुआ था और झूलसिंह ने टंगिया से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी थी और मौके से भाग गया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

error: Content is protected !!