Korba News : कांग्रेस ने कोरबा महापौर की प्रत्याशी बनाई उषा तिवारी को, मीडिया से ये कहा..

कोरबा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कोरबा नगर निगम में उषा तिवारी को प्रत्याशी बनाई है.



उषा तिवारी, कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुकी हैं और कांग्रेस से बड़ा चेहरा भी मानी जा रही है. भाजपा ने संजूदेवी राजपूत को महापौर के लिए प्रत्याशी बनाया है और मैदान में उतारा है. दोनों बड़े चेहरे होने की वजह से कोरबा नगर निगम में महापौर के पद के लिए कांटे की टक्कर होगी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Congress Protest : विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकालकर विद्युत मण्डल दफ्तर का घेराव किया, सामने बैठकर जमकर नारेबाजी, CM का पुतला दहन किया गया, पुलिस से हुई झूमाझटकी...

उषा तिवारी ने कहा है कि संजू देवी राजपूत, मेरी छोटी बहन जैसी है, लेकिन चुनाव में दो पक्षों के बीच चुनाव है. दो पार्टी के बीच चुनाव है. निश्चित ही हम दोनों बहनें हैं, लेकिन अपनी पार्टी के लिए निष्ठापूर्वक चुनाव लड़ेंगी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : शराब के नशे में आपत्तिजनक हालत में मिला अकलतरा के कन्या मिडिल स्कूल का चपरासी... उसने उतार दिया था कपड़ा, वीडियो वायरल...

error: Content is protected !!