सक्ती. डभरा पुलिस ने नाबालिग लड़की से अश्लील कमेंट्स करने वाले आरोपी देव नारायण सिदार को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी युवक देवनारायण सिदार के खिलाफ BNS की धारा 75, पॉक्सो एक्ट 12 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गांव में पीड़िता षष्ठी कार्यक्रम में आई हुई थी. इस दौरान वह घर के बाहर में खड़ी थी कि आरोपी देव नारायण सिदार आकर उससे अश्लील कमेंट्स करने लगा और मौके से भाग गया.
पुलिस ने आरोपी देव नारायण सिदार को छवारी पाली गांव से गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.