Sakti Arrest : मामा के घर षष्ठी कार्यक्रम में आई नाबालिग लड़की से अश्लील कमेंट्स करने वाला आरोपी छवारीपाली गांव से गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर, डभरा पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. डभरा पुलिस ने नाबालिग लड़की से अश्लील कमेंट्स करने वाले आरोपी देव नारायण सिदार को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी युवक देवनारायण सिदार के खिलाफ BNS की धारा 75, पॉक्सो एक्ट 12 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गांव में पीड़िता षष्ठी कार्यक्रम में आई हुई थी. इस दौरान वह घर के बाहर में खड़ी थी कि आरोपी देव नारायण सिदार आकर उससे अश्लील कमेंट्स करने लगा और मौके से भाग गया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Constable Arrest : गांजा की अवैध रूप से बिक्री करने परिवहन करने वाले मुख्य आरोपी आरक्षक और एक अन्य नाबालिग बालक गिरफ्तार, 15 किलो 7 सौ ग्राम गांजा और परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त

पुलिस ने आरोपी देव नारायण सिदार को छवारी पाली गांव से गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!